Unke Andaz E Karam Un Pe Woh Aana Dil Ka Lyrics

उन के अंदाज़-ए-करम उन पे वो आना दिल का

हाय वो वक़्त वो बातें वो ज़माना दिल का

न सुना उस ने तवज्जोह से फ़साना दिल का

ज़िंदगी गुज़री मगर दर्द न जाना दिल का

कुछ नई बात नहीं हुस्न पे आना दिल का

मश्ग़ला है ये निहायत ही पुराना दिल का

वो मोहब्बत की शुरूआ’त वो बे-थाह ख़ुशी

देख कर उन को वो फूले न समाना दिल का

दिल लगी दिल की लगी बन के मिटा देती है

रोग दुश्मन को भी यारब न लगाना दिल का

एक तो मेरे मुक़द्दर को बिगाड़ा उस ने

और फिर उस पे ग़ज़ब हंस के बनाना दिल का

मेरे पहलू में नहीं आप की मुट्ठी में नहीं

बे-ठिकाने है बहुत दिन से ठिकाना दिल का

वो भी अपने न हुए दिल भी गया हाथों से

ऐसे आने से तो बेहतर था न आना दिल का

ख़ूब हैं आप बहुत ख़ूब मगर याद रहे

ज़ेब देता नहीं ऐसों को सताना दिल का

बे-झिजक आ के मिलो हंस के मिलाओ आँखें

आओ हम तुम को सिखाते हैं मिलाना दिल का

नक़्श-ए-बर आब नहीं वहम नहीं ख़्वाब नहीं

आप क्यूँ खेल समझते हैं मिटाना दिल का

हसरतें ख़ाक हुईं मिट गए अरमाँ सारे

लुट गया कूचा-ए-जानां में ख़ज़ाना दिल का

ले चला है मिरे पहलू से ब-सद शौक़ कोई

अब तो मुम्किन नहीं लौट के आना दिल का

उन की महफ़िल में ‘नसीर’ उन के तबस्सुम की क़सम

देखते रह गए हम हाथ से जाना दिल का

popular posts

Leave a Comment