Madine Ke Jaeer Salam Unse Kehana Lyrics

Madine Ke Jaeer Salam Unse Kehana Lyrics

मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना सलाम लिरीक्स

मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना
तड़पते हैं तेरे गुलाम उनसे कहना

हो जब सामने सब्ज गुंबद तुम्हारे
निगाहे अकीदत से दामन पसारे है
हाजिर तुम्हारा गुलाम उनसे कहना
मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना

बड़ी चाहतों से है इस दर को पाया
पड़ा ही रहूं दर न छूटे तम्हारा’
न जाऊंगा अब तिश्ना काम उनसे कहता
मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना

‘फिर अब तलक दर बदर बे सहारे
किसे जाएं हम अपनी दिल की सुनाने
तुम्हीं तो बनाते हो काम उनसे कहना
मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना

इसी आरजू में गुजरते रहे दिन
कि पहुंचें दयारे नबी हम भी लेकिन
नहीं है कोई इन्तिजाम उनसे कहना
मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना

दिखा दो अनस को वो दिलकश नजारे
तरस्ते हैं जिसको मुसलमान सारे
यह बांतें बराइ एहतीराम उनसे कहना
मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना

मदीने के जाइर सलाम उनसे कहना
तड़पते हैं तेरे गुलाम उनसे कहना

popular posts

Leave a Comment