Mujh Mein Har Rang Ab Tumhara Hai Lyrics

मंज़िल मिली मुराद मिली मुद्द’आ मिला

सब कुछ मुझे मिला जो तेरा नक़्श-ए-पा मिला

जब दूर तक न कोई फ़क़ीर आश्ना मिला

तेरा नियाज़ मंद तेरे दर से जा मिला

मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है

अब तो कह दो कि तू हमारा है

‘आलम-ए-शौक़ में न जाने क्यूँ

मैं ने हर-दम तुम्हें पुकारा है

तू तो सब ही के पास है मौजूद

कौन कहता है तू हमारा है

तेरे सदक़े में ये तमाम जहाँ

अपनी ठोकर पे मैं ने मारा है

राज़ को राज़ क्यूँ समझते हो

राज़ दुनिया का आश्कारा है

वीडियो
This video is playing from YouTube
यह पाठ नीचे दिए गये संग्रह में भी शामिल है

popular posts

Leave a Comment