Allahumma Rabbana Atina Full Dua

दोस्तों, इस्लाम में दुआओं का बहुत की बड़ी अहमियत होती है। हमारे प्यारे आका ﷺ ने हमें हर चीज़ की दुआ सिखलाई। हम दुआ के ज़रिए अल्लाह से सीधे बात करते हैं और अपनी दिली ख्वाहिशात उन तक पहुंचाते हैं। हम नमाज़ के दौरान और नमाज़ के बाद भी कई दुआएं पढ़ते है उनमें से एक दुआ जो अक्सर नमाज़ के बाद पड़ी जाती है वो है “Dua Rabbana Atina Fid Dunya” यह एक बहुत खूबसूरत दुआ है, जिसे हम अपनी दुनिया और आखिरत की भलाई के लिए पढ़ते हैं। इस दुआ को पढ़ने से हम न सिर्फ इस दुनिया में, बल्कि आखिरत में भी खुशहाली और कामयाबी की दुआ मांगते हैं।

अब हम Rabbana Atina Fid Dunya Full Dua with Urdu and Hindi Translation के साथ पढ़ेंगे और सीखेंगे।

अज़ान के बाद की दुआ: Azan ke bad ki dua in Hindi

रब्बना आतिना फिद दुन्या हसनह की दुआ:
यहां पर मैंने Rabbana AtinaFull Dua in Hindi में बताई है इसके अलावा उर्दू और अरबी में भी मैंने इस दुआ को लिख दिया है ताकि अगर किसी को दुआ पूरी याद न हो तो याद कर लें। सबसे पहले हम अरबी से शुरू करते हैं तो अरबी में ये दुआ कुछ यूं हैं।

رَبَّنَا آتِنَا فِي الدُّنْيَا حَسَنَةً وَفِي الْآخِرَةِ حَسَنَةً وَقِنَا عَذَا النَّارِ”
अगर आप को उर्दू समझ आती है और आप उर्दू में रब्बाना अतिना की दुआ को पढ़ना चाहते हैं तो नीचे आप इसे उर्दू में भी पढ़ सकते हैं।

ربنا أتنا في الدنيا حسنة و في الأخرة حسنة و قنا عذاب النار
इसके साथ ही मैने यहां पर हिंदी में और रोमन इंग्लिश में भी इस दुआ को लिख दिया हैं।

रब्बना आतिना फिद् दुनिया हसनतव् व फिल आखिरति हसनतव् व किना आज़ाबन्नार
Rabbanaaa aatina fid dunyaa hasanatanw wa fil aakhirati hasanatanw wa qinaa azaaban Naar

Rabbana atina Fid Dunya Dua का तर्जुमा:
इस दुआ में रब्बना आतिना फिद् दुनिया हसनतव् में हम अल्लाह से दुनिया में भलाई यानी सुख-सुविधाएँ और नेक काम की तौफीक की दरख्वास्त करते हैं। और व फिल आखिरति हसनतव् में आखिरत में भलाई मागते है जिससे मुराद जन्नत का हासिल होना और अच्छे अमाल का फल है। आखिर में हम व किना आज़ाबन्नार से अल्लाह से दुआ करते हैं कि वो हमें दोज़ख की आग से बचाएं जो हर बुराई का अंजाम है।

रब्बाना आतिना दुआ पढ़ने के फायदे:

वैसे तो इस दुआ को नमाज़ के बाद पढ़ा जाता है लेकिन आप रब्बाना आतिना दुआ किसी भी समय पढ़ सकते है, इस दुआ की बड़ी फज़ीलत है। क्योंकि हम इस दुआ में अल्लाह से दुनिया और आखिरात दोनो में ही भलाई की दुआ करते है। इस दुआ में “हसना” का मतलब होता है बेहतर यानी हम अल्लाह से बेहतरी की दुआ कर रहे हैं। ऐसे में हम इस दुआ को अपनी हाजत पूरी करने के लिए भी पढ़ सकते हैं। जैसे –

नेक बीवी या शौहर
अच्छी सेहत
सालेह औलाद
रिज्क में बरकत
कारोबार में कामयाबी
कुवत और ताकत
इम्तेहान और इंटरव्यू में कामयाबी
इसके अलावा आप हर जायज़ मन्नत और इल्तेज़ा के लिए इस दुआ को पढ़ सकते हैं।

किस वक्त पढ़े दुआ?

इस दुआ को पढ़ने का कोई भी खास वक्त मुकर्रर नही है, हालांकि आमतौर पर इस दुआ को नमाज़ के दौरान और नमाज़ के दौरान बाद पढ़ा जाता हैं। रब्बाना आतिना दुआ को आप कोई भी अच्छा काम करने के बाद पढ़ सकते हैं। इसके अलावा अगर अचानक कोई परेशानी आ जाए या किसी मुश्किल में हो तो उस वक्त भी इस दुआ को पढ़ना चाहिए। या फिर आप अकेले में बैठ कर इस दुआ का विर्द भी कर सकते हैं।

हमने क्या जाना?
इस पोस्ट के ज़रिए से हमने Rabbana Atina Fid Duniya Dua का तर्जुमा जाना साथ ही हमने जाना की इस दुआ की कितनी फजीलत हैं, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया है तो आप नीचे कॉमेंट में हमें बताएं और अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो उसे भी ज़रूर बताएं, अल्लाह हाफीज़।

popular posts

Leave a Comment